यूपी में सड़कों पर नहीं कर सकेंगे धार्मिक आयोजन, योगी सरकार ने जारी किया सख्त निर्देश

इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह के साथ यूपी के डीजीपी और डीजी आईओ मौजूद रहे। बैठक में सभी जिलों के अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे। प्रमुख सचिव ने बैठक के बाद अहम निर्देश जारी किए हैं।
यूपी में सड़कों पर नहीं कर सकेंगे धार्मिक आयोजन, योगी सरकार ने जारी किया सख्त निर्देश

प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यूपी के प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने एक बैठक में आला अधिकारियों से कहा कि अराजक तत्वों से सख्ती से निपटना जाए। इस बैठक में प्रमुख सचिव गृह के साथ यूपी के डीजीपी और डीजी आईओ मौजूद रहे। बैठक में सभी जिलों के अधिकारी भी इस बैठक में मौजूद रहे। प्रमुख सचिव ने बैठक के बाद अहम निर्देश जारी किए हैं।

प्रमुख सचिव गृह विभाग ने कहा कि जो धार्मिक कार्यक्रम हों, वो पहले से तय स्थान पर ही हों, किसी धार्मिक कार्य के लिए नई परंपरा न शुरू की जाए और न ही इसकी इजाजत दी जाए। उन्होंने निर्देश दिया है कि सड़क मार्ग, यातायात बाधित करते हुए कोई धार्मिक आयोजन न किया जाए।

प्रमुख सचिव ने निर्देश दिया है कि आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए क्षेत्र में तैनात अधिकारियों को मिले शासन के दिशा-निर्देश पूरी तरह से फॉलो किए जाएं। यूपी डीजीपी ने कहा कि जो भी समाज में अराजक तत्व हैं उनके साथ कठोरता से निपटा जाए। पुलिस 24×7 एक्टिव रहे।

स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सामाजिक शांति और सौहार्द के लिए पुलिस को सतर्क और सावधान रहने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सोशल मीडिया को लेकर संवेदनशील रहें और किसी भी तरह की फेक न्यूज का तत्काल खंडन करें।

बता दें कि 15 अप्रैल की रात माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की मेडिकल जांच के लिए ले जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें बाद से ही यूपी पुलिस राज्यभर में सतर्कता बरत रही है। पुलिस ने प्रयागराज में कुछ दिनों के लिे इंटरनेट पर बैन लगा दिया था। जिसके बाद कुछ इलाकों में छूट दी गई थी।

वहीं अतीक के मामले में सीएम योगी ने आला अधिकारियों से रिपोर्ट लेकर तीन सदस्यीय न्यायिक जांच कमेटी का गठन किया है। जोकि अपनी रिपोर्ट दो महीने में सौपेंगी।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news