
UP की मैनपुरी लोकसभा और रामपुर-खतौली विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव होना है, जिसकी वोटिंग शुरू हो चुकी है।
मैनपुरी- 10.10 %
भोगांव- 42.00 %
किशनी- 42.8 %
करहल- 47.23%
जसवंतनगर (इटावा) - 47.53
कुल- 43.93
उप चुनाव में 24.43 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 13.14 लाख पुरुष, 11.29 लाख महिला व 132 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। मतदान स्थलों पर जो भी मतदाता शाम 6 बजे मौजूद रहेंगे, वो सभी मतदान कर सकेंगे।
Keep up with what Is Happening!