टीका लगवाने वालों को अब 15 फरवरी को लगेगी दूसरी डोज
जिले में पहले चरण में 13 हजार 730 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीकाकरण लगाया जाएगा। जिसकी शुरूआत शनिवार को हो गई, जिन लोगों को पहले दिन टीका लगा हैं, उन्हें अब 15 फरवरी को दूसरी डोज लगेगी। इसके लिए उन्हें एक रिपोर्ट कार्ड दिया गया है।
जिले में 14 जनवरी को 16 हजार 650 डोज आई। कोरोना वैक्सीन को जिला अस्पताल में बने कोल्ड चेन में रखवाया गया। जहां से चिहिन्त सभी केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन भेजी गई। शनिवार को पांच अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई गई है।
कोरोना वैक्सीन लगवाने के बाद सभी डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को एक कोविड टीकाकरण रिपोर्ट कार्ड दिया गया। जिस पर दूसरी डोज की तिथि लिखी हुई है। जिन्हें शनिवार को डोज लगी हैं, उन्हें अब 15 फरवरी को लगाई जाएगी।
इस कार्ड के जरिए ही स्वास्थ्य कर्मी दूसरी डोज को लगवा सकते है। इसके बाद बिना डोज नहीं लगेगी। क्योंकि पहले यह कार्ड दिखाना अनिवार्य है।
Keep up with what Is Happening!