
पीलीभीत से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की गुणवत्ता पर सवाल खड़े करते हुए ट्वीट किया है।
वरुण गांधी ने चिरिया सलेमपुर नामक जगह पर सड़क के धंसने का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा- '15 हजार करोड़ की लागत से बना एक्सप्रेसवे अगर बरसात के 5 दिन भी ना झेल सके तो उसकी गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्न खड़े होते हैं. इस प्रोजेक्ट के मुखिया, सम्बंधित इंजीनियर और जिम्मेदार कंपनियों को तत्काल तलब कर उनपर कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित करनी होगी।'
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे टूटने की खबर को लेकर यूपी के औद्योगिक विकास प्राधिकरण के प्रवक्ता दुर्गेश उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि भारी बारिश के कारण बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर पानी भर गया था, जिसकी वजह से बुधवार रात करीब डेढ़ फुट सड़क धंस गयी।
मामले की जानकारी मिलते ही तुरंत अधिकारियों की टीम वहां पहुंची और सड़क को ठीक किया गया। दुर्गेश पाठक ने बताया कि सड़ की मरम्मत कर इसे यात्रियों के लिए खोल दिया गया है।
गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले 16 जुलाई को ही पीएम नरेंद्र मोदी ने 296 किलोमीटर लंबी इस सड़क का उद्घाटन किया था।
वरुण गांधी से पहले समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर सड़क टूटने की खबर पर ट्वीट किया था।
इसको लेकर योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने ट्विटर पर अखिलेश यादव की पढ़ाई को लेकर तंज कसा था।
नंदी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि 'बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के निर्माण के बाद विभिन्न तकनीकी परीक्षण कराए जा रहे हैं। स्ट्रेट-एज एवं प्रोफाइलोमीटर से सतह असमानता की जांच एवं जहां कहीं भी असमानता है उसको दूर करने का कार्य किया जा रहा है।
Keep up with what Is Happening!