6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Vivo T2x हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo T2x के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,699 चीनी युआन यानी करीब 19,800 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,899 युआन यानी करीब 22,100 रुपये रखी गई है।
6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ Vivo T2x हुआ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

वीवो ने चुपके से घरेलू बाजार में Vivo T2x को लॉन्च कर दिया है। Vivo T2x, वीवो की टी-सीरीज का नया मेंबर है। Vivo T1x को पिछले साल लॉन्च किया गया था और नया फोन इसका अपग्रेडेड वर्जन है। Vivo T2x के साथ नॉच डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। Vivo T1x में भी यही सेटअप दिया गया था। Vivo T2x में मीडियाटेक Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ 6000mAh की बैटरी मिलेगी। बता दें कि Vivo 1Tx में Dimensity 900 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी थी।

Vivo T2x की कीमत

Vivo T2x के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,699 चीनी युआन यानी करीब 19,800 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,899 युआन यानी करीब 22,100 रुपये रखी गई है। फोन को JD.com पर चीन में लिस्ट किया गया है। भारत में इसकी उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Vivo T2x की स्पेसिफिकेशन

Vivo T2x में एंड्रॉयड आधारित OriginOS है। इसके अलावा इसमें 6.58 इंच की IPS डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz है। डिस्प्ले के साथ DCI-P3 कलर गोमट है और ब्राइटनेस 650 निट्स है। फोन में मीडियाटेक Dimensity 1300 प्रोसेसर के साथ 8 जीबी रैम औ 256 जीबी तक की स्टोरेज है।

Vivo T2x में डुअल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो है। सेल्फी कैमरे के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। Vivo T2x में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, GPS/A-GPS, NFC, USB Type-C और 3.5mm हेडफोन जैक के साथ साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट है। Vivo T2x में 6000mAh की बैटरी है जिसके साथ 44W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news