50MP कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ Vivo X90, Vivo X90 Pro फोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Vivo X90 Pro में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 989 सेंसर और MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है। दोनों फोन के साथ शानदार डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
50MP कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग के साथ Vivo X90, Vivo X90 Pro फोन लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

स्मार्टफोन ब्रांड वीवो ने अपनी नई फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Vivo X90 Series को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज को ग्लोबल मार्केट में पेश किया गया है। वीवो एक्स 90 सीरीज के तहत Vivo X90 और Vivo X90 Pro को लॉन्च किया गया है। इस फ्लैगशिप सीरीज में Zeiss ब्रांडिंग के साथ कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

Vivo X90 Pro में 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 989 सेंसर और MediaTek Dimensity 9200 प्रोसेसर मिलता है। दोनों फोन के साथ शानदार डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। चलिए जानते हैं इन फ्लैगशिप फोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में...

Vivo X90 Series की कीमत

वीवो एक्स90 को ब्रीज ब्लू और एस्टेरॉयड ब्लैक कलर ऑप्शन जबकि वीवो एक्स90 प्रो को लेजेंड ब्लैक कलर में पेश किया गया है। Vivo X90 की कीमत MYR 3,699 यानी लगभग 71,600 रुपये और Vivo X90 Pro की कीमत MYR 4,999 यानी लगभग 96,800 रुपये रखी गई है। दोनों फोन सिंगल स्टोरेज 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज में आते हैं। बता दें कि कंपनी ने अब तक फोन को भारत में लॉन्च करने की जानकारी नहीं दी है। 

Vivo X90 Pro की स्पेसिफिकेशन और कैमरा 

वीवो एक्स 90 प्रो में 6.78 इंच का फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो  (1,260x 2,800 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर और 12 जीबी LPDDR5X रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन में इमेज प्रोसेसिंग के लिए वीवो की कस्टम वी2 चिप भी है। 

Vivo X90 Pro में 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में f/1.75 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल Sony IMX 989 1-इंच प्राइमरी सेंसर, f/1.6 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल 50mm IMX758 सेंसर और 12 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर लेंस के साथ IMX663 सेंसर वाला अल्ट्रा-वाइड लेंस मिलता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में f/2.45 अपर्चर लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर मिलता है। 

वीवो एक्स 90 प्रो में 256 जीबी यूएफएस 4.0 ऑनबोर्ड स्टोरेज से लैस है, जिसे बढ़ाया नहीं जा सकता। फोन में फोन में 4,870mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, 4जी, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी, जीपीएस और एक यूएसबी टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट है। फोन में बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग है।

Vivo X90 की स्पेसिफिकेशन और कैमरा 

वीवो एक्स 90 के साथ भी प्रो मॉडल की तरह डिस्प्ले सपोर्ट मिलता है। इस फोन को भी ऑक्टा-कोर 4nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर और 12 जीबी LPDDR5X रैम से लैस किया गया है। Vivo X90 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f / 1.75 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony IMX 866 प्राइमरी सेंसर, f /1.98 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का 50mm पोर्ट्रेट कैमरा और f/2.0 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर मिलता है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन के साथ भी f/2.45 अपर्चर लेंस के साथ 32 मेगापिक्सल का सेंसर है। Vivo X90 के साथ भी प्रो वाली सभी कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं। फोन में 4,810mAh की बैटरी और 120W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। 

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news