5000mAh बैटरी, Helio P35 प्रोसेसर के साथ Vivo Y02A स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

माना जा रहा है कि यह स्‍मार्टफोन जल्‍द बाकी मार्केट्स में भी दस्‍तक दे सकता है, हालांकि वीवो ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं बताया है। आइए जानते हैं Vivo Y02A की कीमत और अन्‍य फीचर्स।
5000mAh बैटरी, Helio P35 प्रोसेसर के साथ Vivo Y02A स्‍मार्टफोन हुआ लॉन्‍च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

चीनी स्‍मार्टफोन ब्रैंड वीवो (Vivo) ने एक नया एंट्री लेवल स्‍मार्टफोन लॉन्‍च किया है। इसका नाम है Vivo Y02A, जिसे पड़ोसी देश बांग्‍लादेश में पेश किया गया है। यह स्‍मार्टफोन पिछले साल आए Vivo Y02 के जैसे स्‍पेसिफ‍िकेशंस और डिजाइन के साथ आता है।

3 जीबी रैम, 5000एमएएच बैटरी और मीडियाटेक के हीलियो पी35 प्रोसेसर से लैस वीवो वाई02 ए (Vivo Y02A) में दो कैमरे दिए गए हैं।

माना जा रहा है कि यह स्‍मार्टफोन जल्‍द बाकी मार्केट्स में भी दस्‍तक दे सकता है, हालांकि वीवो ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं बताया है। आइए जानते हैं Vivo Y02A की कीमत और अन्‍य फीचर्स। 

Vivo Y02A के कीमत

Vivo Y02A के 3GB रैम और 32GB स्‍टोरेज वैरिएंट के दाम 12,499 BDT (लगभग 9,622 रुपये) हैं। इस फोन को कॉस्मिक ग्रे और आर्किड ब्लू जैसे कलर ऑप्‍शंस में खरीदा जा सकता है। बाकी मार्केट्स में डिवाइस को कबतक लॉन्‍च किया जाएगा, इस बारे में वीवो ने कोई जानकारी अभी नहीं दी है।

Vivo Y02A के स्पेसिफिकेशन

Vivo Y02A एक बड़े डिस्‍प्‍ले वाला स्‍मार्टफोन है। फोन में 6.51 इंच का आईपीएस एलसीडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है। डिस्‍प्‍ले में एचडी प्‍लस रेजॉलूशन मिलता है, जबकि रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है। वीवो वाई02ए में मीडियाटेक का हीलियो पी35 प्रोसेसर लगाया गया है। वहीं, Y02 जोकि पिछले साल आया था, उसमें हीलियो पी22 प्रोसेसर है। Vivo Y02A में 3जीबी रैम दी गई है। स्‍टोरेज 32 जीबी है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

बात करें कैमरों की, तो Vivo Y02A में दो कैमरे दिए गए हैं। मेन बैक कैमरा 8 मेगापिक्‍सल का है, जबकि सेल्‍फी कैमरा 5 मेगापिक्‍सल का है। बैक साइड में एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। इस स्‍मार्टफोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन का वजन 186 ग्राम है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news