
बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में सीबीआई ने दिल्ली और कोलकाता में छह जगह छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान क्या सब मिले इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। बता दें कि बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला 2014 का है। तब पश्चिम बंगाल स्कूल सर्विस कमिशन (SSC) ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भर्ती निकाली थी। यह भर्ती प्रक्रिया 2016 में शुरू हुई थी। उस वक्त पार्थ चटर्जी शिक्षा मंत्री थे। इस मामले में गड़बड़ी की कई शिकायतें कोलकाता हाईकोर्ट में दाखिल हुई थीं।
टीएमसी ने किया भाजपा के 'नब्बाना चलो' मार्च का विरोध
राज्य मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य ने विधानसभा के बाहर भाजपा के 'नब्बाना चलो' मार्च के खिलाफ टीएमसी विधायकों के विरोध का नेतृत्व किया, जिसमें लिखा था कि 'डोंट टच माई बॉडी, आई एम मेल'।
सीआईडी ने की छापेमारी
अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने बताया कि मवेशी तस्करी मामले में पश्चिम बंगाल के बेंटिंक स्ट्रीट स्थित जेएचएम समूह के मुख्य कार्यालय में बुधवार को छापेमारी की गई है। सीआईडी ने कहा कि जेएचएम समूह का मुख्य कार्यालय, जो हुमायूं कबीर, जहांगीर आलम और मेहदी हसन, इनामुल हक के सभी भतीजों से संबंधित है।
Keep up with what Is Happening!