अमेरिकी ब्रांड Westinghouse ने भारत में लॉन्च किए स्मार्ट TV की दो सीरीज, कीमत सिर्फ इतनी!

Pi सीरीज में कंपनी ने 24 इंच स्मार्ट टीवी एचडी सपोर्ट और 40 इंच टीवी फुलएचडी सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। जबकि Quantum सीरीज में ब्रैंड ने 55 इंच साइज में 4K अल्ट्रा एचडी टीवी लॉन्च किया है।
अमेरिकी ब्रांड Westinghouse ने भारत में लॉन्च किए स्मार्ट TV की दो सीरीज, कीमत सिर्फ इतनी!

इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेज बनाने वाली अमेरिकी कंपनी Westinghouse ने भारत की स्मार्ट टीवी मार्केट में एंट्री मारी है। कंपनी ने भारतीय मार्केट में स्मार्ट टीवी की दो सीरीज के मॉडल्स लॉन्च किए हैं। सीरीज Pi और सीरीज Quantum में ये स्मार्ट टीवी लॉन्च किए गए हैं।

Pi सीरीज में कंपनी ने 24 इंच स्मार्ट टीवी एचडी सपोर्ट और 40 इंच टीवी फुलएचडी सपोर्ट के साथ लॉन्च किया है। जबकि Quantum सीरीज में ब्रैंड ने 55 इंच साइज में 4K अल्ट्रा एचडी टीवी लॉन्च किया है। इनकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस की पूरी जानकारी हम आपको यहां बता रहे हैं।

Westinghouse Pi और Quantum स्मार्ट टीवी की कीमत, उपलब्धता

Westinghouse Pi सीरीज टीवी को कंपनी ने 24 और 40 इंच साइज में उतारा है। इस टीवी के 24 इंच मॉडल की कीमत 6,999 रुपये है जबकि 40 इंच फुलएचडी टीवी की कीमत 13,499 रुपये है। Westinghouse Quantum के 55 इंच अल्ट्रा एचडी टीवी की कीमत 29,999 रुपये बताई गई है। टीवी को 8 मार्च से Amazon से खरीदा जा सकेगा।

Westinghouse Pi और Quantum स्मार्ट टीवी के फीचर्स

कंपनी की दोनों सीरीज के स्मार्ट टीवी में Linux OS दिया गया है। पी आई सीरीज में 512MB रैम और 4GB स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों ही मॉडल्स में यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं। साउंड आउटपुट के लिए Pi के 24 इंच मॉडल में 20W के स्पीकर्स मिलते हैं जबकि 40 इंच टीवी में 30W के स्पीकर्स दिए गए हैं। टीवी में Coaxial टेक्नोलॉजी आधारित डिजिटल ऑडियो आउटपुट दिया गया है। इनमें 300 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। टीवी पर गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से गेम प्ले सपोर्ट भी दिया गया है।

Westinghouse TV Quantum 55 इंच मॉडल की बात करें तो टीवी में 4K रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले है जो कि एक IPS पैनल है। इसमें 3840 x 2160 पिक्सल का रिजॉल्यूशन दिया गया है। यह टीवी बेजल लैस डिजाइन के साथ आता है। टीवी में डिजिटल नॉइज फिल्टर फीचर भी दिया गया है। टीवी में 2 जीबी रैम और 8 जीबी की स्टोरेज दी गई है। इसमें 3 एचडीएमआई पोर्ट्स और 2 यूएसबी पोर्ट्स दिए गए हैं। कंपनी ने इन्हें एग्रेसिव प्राइसिंग पर लॉन्च किया है।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news