
सीओ कार्यालय पहुंची विधवा महिला ने न्याय की गुहार लगाई। कहा कि उसके पति की मौत हो चुकी है और वह भी निसंतान है। भरण पोषण के लिए उसके हिस्से में आधा बीघा जमीन है।
रिश्ते का देवर इस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है और उसके साथ शराब के नशे में मारपीट करता है। सीओ ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
गुरुवार को थाना क्षेत्र के ग्राम नगला विसे निवासी बानो बेगम ने सीओ को जानकारी दी कि उसका देवर भूरे खां अपनी पत्नी शकीला बेगम के साथ उसका उत्पीड़न कर रहा है। अपनी पीड़ा बताते हुए विधवा रोने लगी।
सीओ अशोक कुमार ने विधवा की बात सुनी और उसे न्याय का भरोसा दिया। सीओ ने इस संबंध में इंस्पेक्टर करहल को भी जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। गुरुवार को सीओ कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची विधवा।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने छोटी बहन के पति पर छोटी बहन व उसके परिजनों को बदनाम करने का आरोप लगाया है। छोटी बहन के पति के द्वारा मोहल्ले में अश्लील पर्चे लगाए गए।
आरोपी युवक सोशल मीडिया पर भी पूर्व में अश्लील टिप्पणी कर चुका है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी छोटी बहन की शादी एटा के जैथरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। शादी के एक माह बाद ही युवक ने उसकी बहन को घर से मारपीट कर निकाल दिया। तब से उसकी छोटी बहन उसके पास रहती है।
छोटी बहन का पति 31 की रात उसके मोहल्ले में आया और बदनाम करने की नियत से अश्लील पर्चे चिपका गया। आरोपी ने पूर्व में भी सोशल मीडिया पर अश्लील टिप्पणियां की हैं। इंस्पेक्टर अरविंद कुमार का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच की जा रही है।
Keep up with what Is Happening!