Srilanka Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को मिली बड़ी राहत, वर्ल्ड बैंक 70 करोड़ डॉलर देने को तैयार

रिपोर्ट में श्रीलंका के समाचार पोर्टल कोलंबो गजट के हवाले से बताया है कि विश्व बैंक के श्रीलंका प्रमुख चियो कांडा ने पिछले हफ्ते विदेश मंत्री जी एल पेइरिस से मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया था।
Srilanka Crisis: आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को मिली बड़ी राहत, वर्ल्ड बैंक 70 करोड़ डॉलर देने को तैयार

इतिहास के सबसे बड़े आर्थिक संकट को झेल रहे श्रीलंका के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, विश्व बैंक ने श्रीलंका को 70 करोड़ डॉलर (5 हजार 427 करोड़ रुपये) की रकम देने की मंशा व्यक्त की है। गौरतलब है कि देश ने आईएमएफ से राहत पैकेज देने का अनुरोध भी किया है और उसने सकारात्मक संकेत दिए हैं।

रिपोर्ट में श्रीलंका के समाचार पोर्टल कोलंबो गजट के हवाले से बताया है कि विश्व बैंक के श्रीलंका प्रमुख चियो कांडा ने पिछले हफ्ते विदेश मंत्री जी एल पेइरिस से मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा था कि विश्व बैंक पहले से स्वीकृत परियोजनाओं की राशि पुनर्नियोजित कर जारी करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व बैंक के श्रीलंका प्रमुख चियो कांडा ने पिछले हफ्ते विदेश मंत्री जी एल पेइरिस से मुलाकात के दौरान यह आश्वासन दिया था। उन्होंने कहा कि विश्व बैंक पहले से स्वीकृत परियोजनाओं की राशि पुनर्नियोजित कर जारी करेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, कांडा ने पेइरिस को आश्वासन दिया है कि विश्व बैंक इस बारे में एशियाई विकास बैंक (एडीबी), एशियाई अवसरंचना निवेश बैंक (एआईआईबी) एवं संयुक्त राष्ट्र कार्यालय के साथ मिलकर काम करेगा।

गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म होने के कारण श्रीलंका जरूरी सामानों का आयात नहीं कर पा रहा है, जिसके चलते देश में लोग खाने-पीने की चीजों के लिए भी मोहताज हैं। यही नहीं देश में पेट्रोल-डीजल की भारी किल्लत है, तो बिजली कटौती चरम पर है। आर्थिक बदलाल देश में महंगाई दर 30 फीसदी पर पहुंच चुकी है और इसके 40 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार, इस महीने की शुरुआत में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने कहा था कि वह अपनी नीतियों के अनुरूप श्रीलंका की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसको लेकर श्रीलंका के साथ तकनीकी स्तर की चर्चा भी शुरू हो गई है। बता दें कि श्रीलंका पर 51 अरब डॉलर (3.88 लाख करोड़ रुपये) का भारी भरकम और कुछ दिनों पहले ही देश ने कर्ज चुकाने में अपने हाथ खड़े कर दिए थे।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news