
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) जून से अफगानिस्तान में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेगा।
टोलो न्यूज ने बताया कि वैश्विक स्वास्थ्य निकाय के अनुसार, इस अभियान के तहत शुरूआत में 34 प्रांतों पर फोकस रहेगा। 18 साल और उससे अधिक आयु के 5 मिलियन से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी।
डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों की मानें तो 22 मई तक अफगानिस्तान में कुल 6,118,557 टीके लगाए जा चुके हैं।
महामारी की शुरूआत के बाद से, अफगानिस्तान में 7,699 मौतों के साथ कोविड 19 के कुल 179,835 मामले दर्ज किए हैं।
Keep up with what Is Happening!