
भारत में Yamaha के पोर्टफोलियो में कोई भी बजट कम्यूटर मोटरसाइकिल या स्कूटर नहीं है। यामाहा देश में सिर्फ प्रीमियम कम्यूटर या उससे ऊपर और प्रीमियम 125cc स्कूटर और उससे ऊपर ही प्रदान करता है। हालांकि ग्लोबल लेवल पर Yamaha का पोर्टफोलियो काफी बड़ा है।
यामाहा 2023 के लिए आगामी लॉन्च को लेकर तैयारियां कर रहा है। इस साल Yamaha बाइक्स के साथ-साथ कम से कम एक ईवी और भारत में अपने क्वार्टर-लीटर मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो को बढ़ाने वाला है।
अगर कोई मोटरसाइकिल आपकी पुरानी यादों को ताजा करती है तो वह तुरंत हिट हो जाती है। इसी के चलते रॉयल एनफील्ड अब तक नियो रेट्रो मोटरसाइकिल सेगमेंट में सबसे बड़ी कंपनी है।
हालांकि कुछ नए प्लेयर्स ने आकर इसमें जगह बनाने की कोशिश की, जिससमें Honda CB350, Jawa और Yezdi हैं। Yamaha लैजेंडरी RX मोनिकर को वापस ला रहा है।
यह 2025 या उसके बाद में मिल सकती है। इस बीच FZ-X का 250cc वर्जन आने की संभावना है। साथ ही अपने 150cc या 250cc इंजन के साथ FZ-X पर बेस्ड एक ADV भी है।
शोकेस किए गए दो इलेक्ट्रिक स्कूटर E01 और Neo थे। E01 मैक्सी-स्टाइल वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा Neo भारत में आने की ज्यादा संभावना है। लॉन्च होने पर Neo की कीमतें 2 लाख रुपये के करीब हो सकती हैं।
Keep up with what Is Happening!