
ऐप के जरिए फूड डिलीवरी की सर्विस देने वाली Zomato ने पिछले महीने लगभग 225 शहरों में अपनी सर्विस बंद की है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के नतीजों में यह जानकारी दी है।
जोमाटो ने बताया है कि इन शहरों में पिछली कुछ तिमाहियों से ऑर्डर्स की संख्या कम होने के कारण यह फैसला किया गया है।
कंपनी ने शेयरहोल्डर्स को भेजे पत्र में कहा है, "पिछले वर्ष अक्टूबर के बाद से फूड डिलीवरी बिजनेस में मंदी है। यह ट्रेंड पूरे देश में देखा जा रहा है। इस वजह से तीसरी तिमाही में जोमाटो के GOV में बढ़ोतरी केवल 0.7 प्रतिशत की रही।
हालांकि, वर्ष-दर-वर्ष आधार पर GOV में 21 प्रतिशत की ग्रोथ रही है।" GOV में टैक्स, कस्टमर डिलीवरी चार्जेज, टिप को छोड़कर सभी डिस्काउंट की कुल वैल्यू होती है। कंपनी की दिसंबर तिमाही में यह वैल्यू 6,680 करोड़ रुपये की थी।
Keep up with what Is Happening!