बिहार में नेशनल और इंटरनेशनल मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बनेंगे DSP और SDM, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐलान

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी देने का काम हमने शुरू कराया था।
बिहार में नेशनल और इंटरनेशनल मेडल जीतने वाले खिलाड़ी बनेंगे DSP और SDM, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ऐलान

बिहार में अब खेल में मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को ग्रेड-वन की सीधे नौकरी मिलेगी। इसके लिए उन्हें किसी तरह का कोई इंटरव्यू देने की जरुरत नहीं होगी।

इस बात का ऐलान खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया। मुख्यमंत्री नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट (NIDJAM 2023) का उद्घाटन करने पहुंचे थे।

सीएम नीतीश कुमार ने कहा, ‘पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में खिलाड़ियों को रेलवे में नौकरी देने का काम हमने शुरू कराया था।

हमने आगे के लिए सोच लिया है कि पदक लाने वाले खिलाड़ियों को सीधे ग्रेड ए की नौकरी देंगे। यानी बिहार प्रशासनिक सेवा और बिहार पुलिस सेवा में, उनका इंटरव्यू नहीं होगा।’

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news