बिहार: आकाशीय बिजली ने ली 11 लोगों की जान, CM नीतीश कुमार ने चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

बिहार में आकाशीय बिजली से मौत की घटनाएं पहले भी आती रहीं हैं. इससे पहले तीन अगस्त तो प्रदेश के तीन जिलों में एक दिन में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी थी.
बिहार: आकाशीय बिजली ने ली 11 लोगों की जान, CM नीतीश कुमार ने चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की

बिहार के विभिन्न हिस्सों में आकाशीय बिजली गिरने और आंधी के कारण 11 लोगों की मौत हो गई.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रत्येक पीड़ित के परिवार के सदस्यों को चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की. उन्होंने एक बयान में कहा कि पूर्णिया और अररिया में चार-चार और सुपौल में तीन लोगों की आंधी और आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई.

मुख्यमंत्री ने कहा कि, प्रभावित परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं. सभी मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने लोगों से खराब मौसम में सतर्क रहने और दुर्घटना से बचने के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सुझावों का पालन करने की भी अपील की.

खराब सीएम ने कहा कि मौसम में पूरी सतर्कता बरतें तथा वज्रपात से बचाव के लिये आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किये गये सुझावों का अनुपालन करें. उन्होंने कहा कि लोग खराब मौसम में घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

बिहार में आकाशीय बिजली से मौत की घटनाएं पहले भी आती रहीं हैं. इससे पहले तीन अगस्त तो प्रदेश के तीन जिलों में एक दिन में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गयी थी.

अधिकारियों ने घटना को लेकर बताया था कि बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से कटिहार एवं बांका में एक-एक तथा नवादा में चार लोगों की मौत हुई. तब भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की थी और सभी मृतक के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रूपये बतौर अनुग्रह राशि देने के निर्देश दिये थे.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news