
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के बीच केंद्र सरकार ने दिल्ली की 299 झुग्गी बस्तियों के पुनर्विकास का काम शुरू करने का ऐलान किया है।
केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि झुग्गी बस्ती में रहने वाले 10 लाख लोगों समेत करीब 1.35 करोड़ दिल्लीवासियों को केंद्र सरकार द्वारा शहरी इलाकों में चलाई जा रही ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ समेत अन्य विकासात्मक योजनाओं का लाभ मिलेगा।
पुरी ने दिल्ली के भाजपा सांसदों के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘जहां झुग्गी-वहां मकान’ योजना के लगभग 10 लाख लाभार्थी होंगे। पीएम उदय योजना का लाभ 50 लाख लोगों तक पहुंचेगा और अन्य सभी का कुल जोड़ निकाला जाए तो लगभग 1 करोड़ 35 लाख लोगों को हमारी री-डेवलपमेंट योजनाओं का लाभ मिलेगा।
केंद्र सरकार दिल्ली में ‘लैंड पूलिंग’ नीति को अमल में लाने के लिए संसद के आगामी शीत सत्र में दिल्ली विकास कानून-1957 में संशोधन करेगी।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली में आगामी 4 दिसंबर को नगर निगम का चुनाव होना है। मतदान से ठीक पहले पुरी ने आज कहा कि दिल्ली की आबादी तकरीबन दो करोड़ के आसपास है। यहां अनधिकृत कॉलोनियों में लगभग 50 लाख लोगों को केंद्र की विकास योजनाओं का लाभ मिलेगा। वहीं, लैंड पूलिंग नीति से राजधानी के 75 लाख लोग लाभांवित होंगे।
इसके अलावा कठपुतली कॉलोनी व कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स भी हैं। केंद्र सरकार निरंतर गरीबों के लिए कार्य कर रही है।
Keep up with what Is Happening!