
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली एयरपोर्ट पर कोविड ड्यूटी पर तैनात स्कूल शिक्षकों के आदेश को वापस ले लिया है. प्राधिकरण का कहना है कि जरूरत पड़ने पर एयरपोर्ट पर नागरिक सुरक्षा कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
इसने पहले एक आदेश जारी किया था कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को 31 दिसंबर से 15 जनवरी तक दिल्ली हवाई अड्डे पर तैनात किया जाएगा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विदेश से आने वाले यात्री कोविड दिशानिर्देशों का पालन करें।
आदेश में कहा गया कि इस दौरान स्कूलों में बच्चों की छुट्टियां होती हैं. जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होगा।
बता दें कि दिल्ली एयरपोर्ट पर जब से कोरोना की टेस्टिंग शुरू हुई है तब से विदेशों से आने वाले कई यात्री कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके चलते शिक्षकों की तैनाती की पहल की गई।
Keep up with what Is Happening!