
मध्य प्रदेश सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशासनिक सर्जरी करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 14 अधिकारियों का तबादला कर उनकी नवीन पदस्थापना की है। इस संबंध में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस द्वारा रविवार देर शाम आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के अनुसार, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अपर मुख्य सचिव मलय श्रीवास्तव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ किया गया है, जबकि लोग निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई को नगरीय विकास एवं आवास विभाग में प्रमुख सचिव का दायित्व सौंपा गया है।
वहीं, पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव अनिरुद्ध मुकर्जी को आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में महानिदेशक बनाया गया है, जबकि औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ला को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में प्रमुख सचिव पदस्थ किया गया है।
इसी तरह खाद्य विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई को परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव के साथ जेल विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, जबकि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव उमाकांत उमराव को खाद्य विभाग में प्रमुख सचिव बनाया गया है।
वहीं, नगरीय विकास एवं आवास विभाग के प्रमुख सचिव मनीष सिंह को औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग में प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, खनिज विभाग के प्रमुख सचिव को लोक निर्माण विभाग में प्रमुख सचिव, भोपाल संभाग के आयुक्त गुलशन बामरा को पर्यावरण विभाग में प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास निगम के प्रबंध संचालक जान किंग्सली ए.आर को चिकित्सा शिक्षा विभाग में आयुक्त, अटल बिहारी बाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जी.व्ही रश्मि को कृषि विपणन बोर्ड में प्रबंध संचालक, नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त को भोपाल संभाग में आयुक्त और पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (एप्को) के कार्यपालन संचालक श्रीमन शुक्ला को नर्मदापुरम संभाग में आयुक्त पदस्थ किया गया है।
Keep up with what Is Happening!