
मध्यप्रदेश का राजधानी भोपाल में कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत आज 18 जनवरी से प्रदेश मे कोविशील्ड और को-वैक्सीन के टीके लगने शुरू हो गए हैं। जिन लोगों को वैक्सीन लगवाए हुए 6 माह से अधिक समय हो चुका है, उन्हें प्रिकॉशन डोज लगाए जाएंगे।
COVID-19 का संक्रमण अभी भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। चीन समेत कुछ देशों में कोविड-19 का संक्रमण तेज गति के साथ फैल रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोविड-19 संक्रमण पर जीत बरकरार रखने के लिए प्रिकॉशन डोज लगवाना बेहद जरूरी है।
टीका लगवाने के लिए आप कोविन पोर्टल से ऑनलाइन पंजीयन करवाकर स्वास्थ्य केंद्र जाकर टीका लगवा सकते हैं। जानकारी के लिए बचा दें कि 18 स्वास्थ संस्थाओं में कोविशिल्ड के टीके लगाए जाएंगे।
Keep up with what Is Happening!