
पाक सीमा से सटे सरहदी जिले में मंगलवार सुबह सड़क पर दौड़ रही बस करंट की चपेट में आ गई। हादसे में तीन जनों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन जनें काल का ग्रास बन गए।
हादसा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर पोलजी की डेयरी गांव के समीप हुआ।बताया जा रहा है कि उक्त मार्ग पर बस की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य चल रहा था।
बस के ऊपर चढ़े युवक के करंट की चपेट में आने से पूरी बस में करंट प्रवाहित हो गया। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि हादसे में खींया गांव के दो सगे भाइयों व एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर करने की बात भी सामने आ रही है।
जानकारी के मुताबिक निजी बस में बैठे यात्री बस को किराये पर लेकर एक धार्मिक आयोजन में भाग लेकर लौट रहे थे। जैसलमेर पहुंचने से पहले यह हादसा हो पोलजी के पास बिजली की तारों की चपेट में आने से हुए बस हादसे में घायलों को तुरंत जिला मुख्यालय स्थित जवाहिर अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी मिलते ही जिला कलक्टर डॉ. प्रतिभासिंह एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. भंवरसिंह नाथावत अस्पताल पहुंचे।
विधायक रूपाराम मेघवाल भी अस्पताल पहुंचे। करंट से झुलसे घायलों के त्वरित ईलाज की जानकारी ली। समुचित उपचार के लिए अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए गए। बीसूका उपाध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर, उप जिला प्रमुख डॉ. बीआर बारुपाल, उपखंड अधिकारी दौलतराम चौधरी, तहसीलदार महेन्द्र खत्री ने भी अस्पताल पहुंचकर चिकित्सा प्रबंधों की जानकारी ली। गौरतलब है कि बस में सवार सभी यात्री सदाराम मेले से लौट रहे थे।
Keep up with what Is Happening!