
आरपीएसएसी ने सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती की शनिवार को होने वाली परीक्षा को गड़बडी के चलते निरस्त कर दिया है। शनिवार सुबह नौ बजे परीक्षा शुरू होनी थी।
आज समान्य विज्ञान की परीक्षा थी। उदयपुर में पेपर लीक की सूचना मिलने के बाद ये फैसला लिया गया है। पुलिस और एसओजी को जांच दे दी गई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर में गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर बेकरिया थाने के बाहर नाकाबंदी की गई थी। जालोर से आ रही एक बस में पुलिस ने चेकिंग की। जिसमें कुछ परीक्षार्थी और शिक्षक थे।
शिक्षक परीक्षार्थी से एक पेपर सॉल्व करवा रहे थे। जिसकी जानकारी तुरंत ही आरपीएससी को दी गई। छात्रों के पास से मिला प्रश्न पत्र, शनिवार को होने वाली परीक्षा के प्रश्न पत्र से मैच हो गया। उदयपुर पुलिस पेपर लीक को लेकर खुलासा कर सकती है।
मामले की जांच एसओजी को सौंपी गई है। यह वही प्रश्न पत्र था, जो आज आना था। मामले की जांच की जा रही है कि यह प्रश्न पत्र कहां से आया। फिलहाल, पेपर निरस्त कर दिया गया है। हजारों परीक्षार्थियों को यह सूचना परीक्षा केंद्र पर पहुंचने पर मिली है।
Keep up with what Is Happening!