
दरअसल यह घटना उत्तर प्रदेश के हमीरपुर की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सब तब हुआ जब बच्ची मुंह में पेंसिल ठूंस रही थी.. बच्ची छह साल की है और अपने भाई के साथ घर की छत पर पढ़ रही थी। इस बीच वह अपनी पेंसिल छीलने लगी।
ये लड़की मुंह में कटर चिपका कर पेंसिल छील रही थी, लेकिन दुर्भाग्य से पेंसिल का छिलका लड़की के गले में फंस गया…जिससे दम घुटने लगा. बाद में बच्ची को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई…
जब परिजन बच्ची को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने कहा कि बच्ची की मौत हो चुकी है।
खबरों के मुताबिक मामला हमीरपुर के कोतवाली गांव का है. यहां रहने वाले नंदकिशोर नाम के व्यक्ति का बेटा और दो बेटियां छत पर पढ़ाई कर रहे थे, वहीं छह साल की यह बच्ची इस हादसे का शिकार हो गई.
Keep up with what Is Happening!