
लखनऊ से बड़ी खबर सामने आई है, यहां हजरतगंज इलाके पांच मंजिला इमारत गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन, रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंच गया है। घटना स्थल पर NDRF और SDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि मलबे में 35-40 लोग दबे हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इमारत गिरने की दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीमों को मौके पर जाकर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जानकारी दी कि फिलहाल सात लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल भेजा गया है। ये सभी बेहोश थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। लोग कह रहे हैं कि इमारत में 30-35 परिवार रह रहे थे।
Keep up with what Is Happening!