
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 16 जनवरी को लखनऊ लौटने की संभावना है।
मुख्यमंत्री शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के बाद वाराणसी से गोरखपुर पहुंचे हैं। वह दोपहर बाद 2.30 बजे महंत दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित निषाद पार्टी की रैली में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
वहां से मुख्यमंत्री शाम करीब 3.30 बजे गोरखपुर महोत्सव के समापन समारोह में पहुंचेंगे। समापन समारोह के बाद मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर रवाना हो जाएंगे। वह खिचड़ी मेले की तैयारियों को लेकर बैठक कर सकते हैं। 14 एवं 15 जनवरी को मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर में रहेंगे।
Keep up with what Is Happening!