
डॉ. राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी ने हॉस्टल में रहने वाले विद्यार्थियों के लिए अजब फरमान जारी किया है।
इसके तहत अगर वे बाहर से खाना मंगवाते हैं तो हर बार 100 रुपये जुर्माना लगेगा। आदेश को लेकर यूजी छात्रावास के बाहर नोटिस भी लगाया गया है। इसे लेकर छात्राें में नाराजगी है।
इसी तरह हॉस्टल में एसी व हीटर के इस्तेमाल पर भी 1000 रुपये और दोबारा पकड़े जाने पर निलंबन की कार्रवाई होगी। छात्रों ने इसे तानाशाही करार दिया है। उनका कहना है कि विवि प्रशासन को इस कड़कड़ाती ठंड से बचाव के लिए भी व्यवस्था करनी चाहिए।
उधर, विश्वविद्यालय प्रवक्ता डॉ. अपर्णा सिंह ने कहा कि ये आदेश पहले के ही हैं, कोई नया नियम नहीं लागू किया गया है। इन आदेश में भी लचीलापन है।
काफी छात्र बाहर से खाना मंगवाते हैं और उन पर जुर्माना नहीं लगाया जाता है। विश्वविद्यालय प्रशासन का प्रयास है कि छात्र हॉस्टल का खाना खाएं।
Keep up with what Is Happening!