
करनैलगंज क्षेत्र में लूटपाट व चोरी का सिलसिला थम नहीं रहा है। बीती रात अज्ञात चोरों ने बालपुर चौकी क्षेत्र के राजपुर (रामस्वरूप पुरवा) स्थित हनुमान मंदिर को निशाना बनाया।
यहां श्रीकृष्ण भगवान की बहुमूल्य अष्टधातु की प्राचीन मूर्ति, दानपात्र व अन्य पूजन सामग्री चोरी हो जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
ग्राम प्रधान व पुजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुटी है। वारदात से आहत ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए मूर्ति बरामदगी के साथ-साथ शीघ्र खुलासे की मांग की है।
हनुमान मंदिर के पुजारी राजाराम के मुताबिक रात करीब दस बजे मंदिर में ताला लगाकर अपने घर चले गये। अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर बहुत पुरानी भगवान श्रीकृष्ण की अष्टधातु से निर्मित 6 इंची ऊंची मूर्ति, घण्टा, बर्तन, घंटी, 50 हजार की नकदी से भरा दानपात्र व अन्य सामग्री पर हाथ साफ कर दिया। दानपात्र में एकत्रित हुए पैसों से प्रतिवर्ष रामलीला का आयोजन गांव वाले कराते हैं। चोरी हुए सामान की कीमत लगभग दो लाख रुपये आंकी जा रही है।
पुजारी ने बताया कि कृष्ण भगवान की मूर्ति करीब पांच सौ वर्ष पुरानी है। जो अष्टधातु से बनी थी। परंपरा के अनुसार जो भी श्रद्धालु मंदिर में आते हैं, पहले श्रीकृष्ण भगवान की पूजा करते हैं, उसके बाद हनुमानजी और भोलेनाथ जी का दर्शन-पूजन करते हैं। चोरी से क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है।
Keep up with what Is Happening!