लखनऊ: बोर्ड कोचिंग सेंटर का...अंदर चल रहा था हुक्का बार, जानें पूरा मामला

कोचिंग की आड़ में यह हुक्का बार देर रात तक चलता था और चंद कदम दूर पर स्थित भूतनाथ बाजार चौकी के पुलिसकर्मी इससे अनजान बने रहे. शनिवार शाम एक युवती नशे की हालत में निकली तो कुछ दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी.
लखनऊ: बोर्ड कोचिंग सेंटर का...अंदर चल रहा था हुक्का बार, जानें पूरा मामला

तेज आवाज गानों की मस्ती और उसके साथ धुआं आज के वक्त में यह भी एक ट्रेंड बन चुका है. रोक के बाद भी लगातार इस प्रकार के हुक्का बार चल रहे हैं. युवा इनके चक्कर में फंसकर नशे का आदी बन रहे हैं. ताजा मामला राजधानी लखनऊ के भूतनाथ इलाके का है. जहां भीड़-भाड़ वाले इलाके के बीच स्थित कोचिंग सेंटर में क्लास रूम की जगह हुक्का बार (Hookah Bar) चल रहा था. संचालक, टीचर और छात्र-छात्रायें हुक्का के साथ शराब पीते भी दिखे. एकबारगी देखने पर यह किसी कोचिंग सेंटर जैसा ही नजर आ रहा था. अंदर बड़ी संख्या में हुक्के से जुड़ा सामान बरामद किया गया.

कोचिंग की आड़ में यह हुक्का बार देर रात तक चलता था और चंद कदम दूर पर स्थित भूतनाथ बाजार चौकी के पुलिसकर्मी इससे अनजान बने रहे. शनिवार शाम एक युवती नशे की हालत में निकली तो कुछ दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दी. इस बीच ही वहां से गुजर रहे एसीपी गाजीपुर ने अपनी टीम के साथ वहां छापा मारा तो कोचिंग सेंचर में हड़कंप मच गया. पुलिस ने संचालक रोमित श्रीवास्तव, टीचर, तीन छात्र समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है. यहां से हुक्के, पाइप, तम्बाकू, शराब की बोतलें मिली हैं.

एडीसीपी अभिजीत राज के मुताबिक भूतनाथ पार्किंग के पास स्थित मकान को सुशांत गोल्फ सिटी निवासी रोमित श्रीवास्तव ने किराये पर लिया था. इसमें उसने 1729 कोचिंग सेंटर नाम से इंस्टीटयूट खोला था. रोमित ही हुक्का बार चलवा रहा था. उन्होंने बताया कि दिन में तो कोचिंग चलती थी. पर, शाम को एक क्लॉस चलने के बाद यहां टीचर व संचालक हुक्का बार चलाने लगते थे.

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news