लखनऊ: होटल में मिली लड़की की लाश, गले पर दुपट्टा बंधा मिला; पुलिस जांच में जुटी

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शव को निकाला गया। महिला के गले पर दुपट्टा भी बंधा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
लखनऊ: होटल में मिली लड़की की लाश, गले पर दुपट्टा बंधा मिला; पुलिस जांच में जुटी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग थाना क्षेत्र के एक होटल में महिला की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। होटल जस्ट 9 इन में महिला का शव बरामद हुआ। महिला का नाम 25 साल की चंद्रा त्रिपाठी बताया जा रहा है। शव कमरे के बाथरूम में मिला है, जिस वजह से हत्या की आशंका जताई जा रही है। होटल के मैनेजर ने बताया कि युवती रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी में रहने वाले दोस्त नितिन द्विवेदी के साथ आई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बाथरूम का दरवाजा तोड़कर शव को निकाला गया। महिला के गले पर दुपट्टा भी बंधा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है कि महिला 2 दिन से एक पुरुष मित्र के साथ होटल में रुकी थी। युवती के बैग से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चंद्रा त्रिपाठी गुरुद्वारा रोड बासमंडी के रूप में हुई है।

प्रेमी के पहुंचने पर कथित भाई फरार!
प्रेमी नितिन द्विवेदी ने बताया कि उसने सुबह चंद्रा को फोन किया। लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। कई बार फोन करने पर कथित भाई ने रिसीव किया। नितिन ने चंद्रा के बारे में पूछा तो भाई ने बताया कि वो बाथरुम में है। उसने खुद को अंदर बंद कर रखा है। यह सुनते ही प्रेमी नितिन कमरे में पहुंचा। जहां कथित भाई नहीं मिला। नितिन ने दरवाजा खोलने की कोशिश की। मगर खोल नहीं सका। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता होगी मौत की वजह
डीसीपी पश्चिमी एस चिन्नप्पा ने बताया कि होटल जस्ट 9 इन के कमरे में एक युवती की डेड बॉडी मिली है।पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली वह तत्काल मौके पर पहुंची और बॉडी को कब्जे में लेकर पंचायतनामा कराया गया। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उसके बाद ही मौत असल वजह पता चल पायेगी। बताया जा रहा है कि एक लड़की और लड़का कल रात में यहां पर रूम बुक किए थे। हम लोग घटना की तहकीकात कर रहे हैं।

कथित भाई की तलाश कर रही पुलिस
ADCP चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि कथित भाई की तलाश की जा रही है। पड़ताल में पता चला कि चंद्रा के परिवार में कोई नहीं है। वह इंद्रानगर में एक पेइंग गेस्ट हॉस्टल में रहती थी। उन्हें बुलाया गया है। प्रेमी नितिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवती कमरा नंबर 901 में रुकी थी। सोमवार शाम सुल्तानपुर में रहने वाला युवती का कथित भाई भी आया था। उसने भाई होने का दावा किया। इसके बाद युवती उसके साथ कमरा नंबर 924 में रुकने चली गई। प्रेमी 901 और कथित भाई 924 कमरा नंबर में रुका था।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news