
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस महीने आगामी त्योहारों को लेकर सुरक्षा के चाक चौबंद कर दिए हैं। उन्होंने लखनऊ में 10 फरवरी तक धारा-144 लगाने का फैसला किया है।
उनके निर्देश पर राजधानी लखनऊ में गणतंत्र दिवस, बसंत पंचमी व अन्य महत्वपूर्ण कार्यक्रमों के मद्देनजर 10 फरवरी तक धारा-144 लागू रहेगा।
वहीं पिछले महीने दिसंबर में भी लखनऊ में धारा-144 लागू किया गया था। पिछले महीने के त्योहारों को देखते हुए यह फैसला लिया गया था। यह प्रतिबंध 10 जनवरी तक लागू था।
इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया था। वहीं, आदेशों का पालन कराया जा सके, इस संबंध में जिम्मेदारों को भी निर्देशित कर दिया गया था।
Keep up with what Is Happening!