
नए साल के जश्न से पहले पुलिस ने आगरा में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।टूरिस्ट वीजा पर आगरा लाई गई सात विदेशी लड़कियों को आगरा के फतेहाबाद रोड स्थित एक स्पा सेंटर में पकड़ लिया गया। इन लड़कियों के साथ आठ युवकों को भी पुलिस ने पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.
इस सेक्स रैकेट की जानकारी स्पा सेंटर के आसपास रहने वाले लोगों से फोन पर स्थानीय पुलिस को मिली थी. जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. जिसमें ये सात युवतियां, इनकी साथी व चार ग्राहक भी पकड़े गए हैं। पुलिस ने आगे कहा कि लड़कियां थाईलैंड और म्यांमार की हैं, जो घूमने के लिए आगरा आई थीं।
Keep up with what Is Happening!