शिवपाल सिंह यादव की चेतावनी, 'पार्टी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी'

शिवपाल यादव ने कहा, ‘हमारी बहू डिंपल यादव के खिलाफ जो गलत बातें कही जा रही हैं, उन्हें एक हद तक ही माफ किया जा सकता है, लेकिन अब हालात बर्दाश्त की हद पार कर चुके हैं।’
शिवपाल सिंह यादव की चेतावनी, 'पार्टी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी'

समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने चेतावनी दी है कि पार्टी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसी टिप्पणियों के खिलाफ सड़कों से संसद तक लड़ाई लड़ी जाएगी. 

भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की उत्तर प्रदेश इकाई की सोशल मीडिया प्रमुख ऋचा राजपूत द्वारा की गई कुछ टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, मैनपुरी सांसद डिंपल यादव के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के लिए रविवार को पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था, शिवपाल यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा कि इस तरह बयानबाजी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डिंपल यादव सपा अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी हैं।शिवपाल यादव ने कहा, ‘हमारी बहू डिंपल यादव के खिलाफ जो गलत बातें कही जा रही हैं, उन्हें एक हद तक ही माफ किया जा सकता है, लेकिन अब हालात बर्दाश्त की हद पार कर चुके हैं।’

दिग्गज नेता ने कहा, “भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अब घेरा जाएगा। डिंपल यादव के खिलाफ एक शब्द भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके खिलाफ लड़ाई सड़कों से लेकर संसद तक लड़ी जाएगी।” सपा की उत्तर प्रदेश इकाई के प्रमुख नरेश उत्तम पटेल की शिकायत के आधार पर रविवार को यहां हजरतगंज थाने में राजपूत के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news