
सौ दिन में दस हजार युवाओं को नौकरी देने के घोषणा करने के मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) ने योगी सरकार को घेरा है। सपा ने कहा कि 100 दिन में 10 हजार युवाओं को नौकरी देने की घोषणा महज एक झांसा है।
सपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कुछ छात्रों की फोटो को अपने अधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट किया है। इस दौरान सपा की ओर से अपने ट्वीटर हैंडल पर लिखा गया है कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की।
उन्होने आगे कहा कि 100 दिन में 10 हजार युवाओं को नौकरी देने की घोषणा महज एक झांसा है। भाजपा सरकार पहले पांच लाख कथित नौकरियों का डांटा सार्वजनिक करें। युवाओं की नौकरी, रोजगार के लिए संघर्ष को कटिबद्ध हैं समाजवादी।
Keep up with what Is Happening!