
बिना कारण बताए स्कूलों से गैरहाजिर रहने वाले शिक्षकों पर तत्काल कार्रवाई कर उन्हें निलंबित किया जाए। यह निर्देश मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा की योजनाओं की समीक्षा बैठक में शिक्षा अधिकारियों को दिए।
मंडलायुक्त ने मंडल के शिक्षा अधिकारियों से स्कूलों के कायाकल्प योजना के तहत शुद्ध पेयजल, शौचालय सुविधा, रसोईघर, रंगाई-पुताई, रेलिंग, वायरिंग व विद्युत उपकरणों की उपलब्धता पर चर्चा कर समस्याओं का तत्काल निस्तारण कराने को कहा।
बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि विद्यालय नव निर्माण के 51 कार्यों के सापेक्ष 30 पूरे करवा लिए गए हैं। इस दौरान सीडीओ रिया केजरीवाल,अपर आयुक्त न्यायिक शीलधर, संयुक्त शिक्षा निदेशक, डीआईओएस, एडी बेसिक आदि अधिकारी मौजूद रहे।
Keep up with what Is Happening!