लखनऊ: जिलाधिकारी ने इकाना स्टेडियम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कल भारत और अफ्रीका के बीच खेला जाना है मैच

मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब व जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मध्य इकाना स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच की व्यवस्थाओं को परखने पहुंचे।
लखनऊ: जिलाधिकारी ने इकाना स्टेडियम की व्यवस्थाओं का लिया जायजा, कल भारत और अफ्रीका के बीच खेला जाना है मैच

भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी (इकाना) स्टेडियम में छह अक्टूबर को होने वाले भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मध्य क्रिकेट मैच खेला जाएगा। होने वाले मैच की तैयारियों का जायजा लेने मंडलायुक्त व जिलाधिकारी इकाना स्टेडियम पहुंचे।

आलाधिकारियों ने हेलीपैड से लेकर ड्रेसिंग रूम सहित सम्पूर्ण बाहरी व आंतरिक परिसर का जायजा लेते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिए।

मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब व जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के मध्य इकाना स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच की व्यवस्थाओं को परखने पहुंचे।

उन्होंने स्टेडियम के पास बने हेलीपैड, पार्किंग, स्टेडियम ग्राउंड, ड्रेसिंग रूम सहित सम्पूर्ण बाहरी व आंतरिक परिसर का जायजा लिया। इस दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी आलाधिकारियों ने चर्चा की और फुलप्रूफ प्लान तैयार करने के अफसरों को निर्देश दिए।

मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने अधिकारियों को वॉटर लागिंग, नालियों व ड्रेनेज सम्बन्धित समस्याओं का पहले से निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

आलाधिकारियों ने स्टेडियम के बगल में अपूर्ण बंधे का कार्य पूर्ण कराने के लिए सिंचाई विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। सीजी सिटी योजना के द्वारा विकसित हो रहे अर्द्धनिर्मित नाले व अप्रोच सड़क को भी पूर्ण कराने के निर्देश दिए।

इकाना स्टेडियम से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग शहीद पथ के बगल में साइड डेवलपमेंट, ग्रीन एरिया बनाने को लेकर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। उन्होंने अधिकारियों व स्टेडियम प्रबंधन से कहा कि मैच के दौरान कोई भी अव्यवस्था न उत्पन्न होने पाए।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news