लखनऊ: मिनटों में उड़ा देते थे लाखों का माल, कुछ ऐसे हुआ चोरों का पर्दा पर्दाफाश

पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने बीते दिनों दुबग्गा के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में अधिवक्ता सैय्यद फजील अहमद के घर को निशाना बनाकर आठ मिनट में लाखों के जेवर-नगदी पार कर दी थी।
लखनऊ: मिनटों में उड़ा देते थे लाखों का माल, कुछ ऐसे हुआ चोरों का पर्दा पर्दाफाश

किराए पर कार बुक कर ड्राइवर की मदद से बंद मकानों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। लखनऊ पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक आरोपितों ने बीते दिनों दुबग्गा के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट में अधिवक्ता सैय्यद फजील अहमद के घर को निशाना बनाकर आठ मिनट में लाखों के जेवर-नगदी पार कर दी थी। भागते हुए चोर उनकी तस्वीरें सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी। दोनों को जॉगर्स पार्क के पास दबोचा गया। वारदात में इस्तेमाल कार भी बरामद की है।

पुलिस के मुताबिक हापुड़ के थाना कोतवाली काजी बाड़ा निवासी गिरोह का सरगना आरिफ उर्फ कल्लू (52) और गाजियाबाद के लोनी इकरामनगर निवासी चालक राशिद (27) को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में सात अक्तूबर को दुबग्गा के ग्रीन व्यू अपार्टमेंट निवासी अधिवक्ता के घर से लाखों के जेवर-नगदी की चोरी कबूल की।

आरिफ के मुताबिक आठ अक्तूबर को लखनऊ में चोरी के लिए गाजियाबाद से कार बुक कराई थी। चालक राशिद की मिलीभगत से पिलखुआ निवासी मुर्सलीन उर्फ छोटे (38), मेरठ निवासी मीनुद्दीन (52), मेरठ निवासी कपिल उर्फ करन सिंह (32), हापुड़ के नईम ने चोरी की।

घटना के समय वह गाजियाबाद में ही था। चोरी के बाद सभी गाजियाबाद लौट गए और चोरी के जेवरात बेच कर 18 लाख मिले, जिसे पांचों ने साढ़े तीन लाख रुपये बराबर हिस्से में बांट लिया।

पुलिस के मुताबिक आरोपित पकड़ में न आएं, इसलिए गाजियाबाद से लखनऊ के लिए निकलने पर आपस में किसी ने भी एक दूसरे से मोबाइल पर बात नहीं की। राशिद को छोड़कर सभी ने फोन बंद कर लिया। लौटते हुए कार में बैठने के बाद राशिद ने आरिफ को बस एक बार फोन कर काम हो जाने की बात कही थी।

इंस्पेक्टर दुबग्गा सुखबीर भदौरिया के मुताबिक आठ अक्तूबर ग्रीन व्यू निवासी अधिवक्ता सैय्यद फजील अहमद के घर की रेकी हो रही थी।

पत्नी के साथ वह सुबह जिम गए, तभी आरोपित आ धमके। कुछ देर पहले भी आरोपित निरीक्षण कर चुके थे। दोबारा आए और आठ मिनट में माल समेट कर भाग निकले थे।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news