
मसूरी में एक गिरजाघर के पादरी, उसकी पत्नी और चार अन्य लोगों पर यहां पुरोला क्षेत्र के एक गांव में गैरकानूनी धर्मांतरण के आरोप में मामला दर्ज किया गया।
पुलिस ने बुधवार को बताया कि गांव के लोगों की उत्तरकाशी जिले में देवधुंग में ईसाई पादरियों के एक कार्यक्रम के आयोजकों से झड़प हो गयी थी। ग्रामीणों ने उन पर गैरकानूनी धर्मांतरण का आरोप लगाया था।
पुरोला की थाना प्रभारी अधिकारी कोमल सिंह राव ने पहले बताया था कि मिशनरी संगठन ‘आशा और जीवन केंद्र’ से जुड़े लोगों के साथ ही पांच ग्रामीणों के खिलाफ पुरोलो पुलिस थाने में मामले दर्ज किए गए हैं।
रावत ने बुधवार को कहा, ‘‘इस घटना के संबंध में मसूरी के यूनियन चर्च के पादरी लैजारस कॉर्नलियस, उनकी पत्नी पुष्पा कोर्नेलियस और चार अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।’’
उन्होंने कहा कि मामले की प्राथमिकता के आधार पर जांच के आदेश दिए गए हैं।
इससे पहले, नेपाली मूल की एक महिला ने पुलिस को एक बयान में कहा था कि ईसाई मिशनरी ने धर्मांतरण के लिए उस पर काफी दबाव बनाया था।
Keep up with what Is Happening!