नए साल पर गोवा या केरल नहीं जा पा रहे हैं तो यूपी के 'चूका बीच' का बना लें प्लान, हाउस बोट और ट्री हाउस का मिलेगा मज़ा

कपल्स के लिए चूका बीच काफी अच्छा डेस्टिनेशन है, यह यूपी के हनीमून डेस्टिनेशन में भी आता है। यह ज्यादा लोकप्रिय न होने के चलते इसे काफी पर्यटक जानते तक नहीं है। लेकिन यहां की हरी-भरी वादियों और उन वादियों के बीच बना ट्री हाउस आपको अपना बना लेंगी।
नए साल पर गोवा या केरल नहीं जा पा रहे हैं तो यूपी के 'चूका बीच' का बना लें प्लान, हाउस बोट और ट्री हाउस का मिलेगा मज़ा

नया साल का समय धीरे-धीरे करीब आ रहा है और सभी लोग कहीं न कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं। ऐसे में न्यू ईयर पार्टी के लिए सबसे अच्छा डेस्टिनेशन गोवा माना जाता है, जो अपने शानदार व खूबसूरत बीचों के लिए जाना जाता है।

इसके विपरीत हिमाचल का ट्री हाउस और केरल का हाउस बोट भी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है।

लेकिन इन सभी जगहों पर जाना एक आम इंसान के लिए काफी कठिन सा लगता है। ऐसे में अगर आपको किसी ऐसे डेस्टिनेशन के बारे में पता चले, जहां आप गोवा के बीच, हिमाचल के ट्री हाउस और केरल के हाउस बोट तीनों का आनंद ले सकें।

तो आप सबसे पहले अपना बैग पैक करेंगे तो कर लीजिए और इस न्यू ईयर इस शानदार और प्राकृतिक जगह पर मनाइए अपना नया साल..। इस जगह का नाम है - चूका बीच, जो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व में स्थित है।

चूका बीच, पीलीभीत टाइगर रिजर्व के बीच में स्थित है, जिससे यह जंगलों से घिरा हुआ है। ऐसे में यहां की हरियाली भी देखने को मिलती है।

चूका बीच के ग्रीनरी के बीच आप जंगल सफारी का भी आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यहां पर ट्रेकिंग भी की जा सकती है।

यहां पर घूमने के लिए साइफन कैनाल प्वॉइंट, झण्ड ताल, सनराइज व सनसेट प्वॉइंट, लाल पुल, पायथन प्वॉइंट, बारासिंघा ताल, क्रोकोडाइल प्वॉइंट व सप्त सरोवर जैसी कई खूबसूरत जगहें है, जो आपके चूका बीच के पास में ही स्थित है, जहां आप बीच के अलावा भी अपने दोस्तों व पार्टनर के साथ जाकर मस्ती व सुकून भरा पल बिता सकते हैं।

कपल्स के लिए चूका बीच काफी अच्छा डेस्टिनेशन है, यह यूपी के हनीमून डेस्टिनेशन में भी आता है। यह ज्यादा लोकप्रिय न होने के चलते इसे काफी पर्यटक जानते तक नहीं है। लेकिन यहां की हरी-भरी वादियों और उन वादियों के बीच बना ट्री हाउस आपको अपना बना लेंगी।

नदियों के बीच चलता हुआ हाउस बोट कपल्स को केरल की याद दिला देता है। इसके अलावा यहां नदियों के किनारे पर फैले रेत आपको गोवा वाली फीलिंग दिलाते हैं, जहां आप अपने पार्टनर के साथ बैठकर कुछ समय बिता सकते हैं।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news