
दिसंबर का महीना साल का ऐसा आखिरी महीना होता है और इस आखिरी महीने में लगभग हर कोई अपनी यादों को समेट कर रखना चाहता है। इस आखिरी महीने में कई लोग बैग पैक करके किसी न किसी हिल स्टेशन की तरफ घूमने के लिए निकल जाते हैं।
दिसंबर के महीने में लगभग हर हिल स्टेशन्स पर बर्फबारी भी शुरू हो जाती है। बर्फबारी में मस्ती और धमाल करने के लिए सिर्फ भारत से ही नहीं बल्कि विदेशी सैलानी भी पहुंचते हैं। खासकर कपल्स सबसे अधिक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
ऐसे में अगर आप भी दिसंबर में किसी बेहतरीन हिल स्टेशन्स घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप भी पार्टनर, दोस्त या परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं।
कुल्लू और मनाली, हिमाचल प्रदेश (Kullu Manali)
हिमाचल प्रदेश में घूमने वाली सबसे फेमस जगह है तो उसका नाम कुल्लू और मनाली है। वैसे यहां हर महीने सैलानियों की भीड़ लगी रहती हैं, लेकिन दिसंबर के महीने में यहां घूमने का एक अलग ही मज़ा होता है।
कुल्लू और मनाली के हरे-भरे जंगल, बर्फ से ढके पहाड़, फूलों से परिपूर्ण घास के मैदान और कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज करने के लिए इससे बेहतरीन हिल स्टेशन नहीं मिलेगा।
चोपता, उत्तराखंड (Chopta)
दिसंबर में उत्तराखंड में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन हिल स्टेशन है, लेकिन जो मज़ा चोपता में है वो मज़ा किसी और स्थान पर नहीं है।
कहा जाता है कि दिसंबर के शुरुआत से ही चोपता में बर्फबारी स्टार्ट हो जाती है और पहाड़ सफ़ेद बर्फ की चादर से ढक जाते हैं।
चोपता में बर्फबारी का मज़ा उठाने के साथ-साथ आप कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
डॉकी, मेघालय (Dawki)
दिसंबर के महीने में नॉर्थ-ईस्ट घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन हिल स्टेशन है, लेकिन जो मज़ा डॉकी में घूमने का वो मज़ा किसी और स्थान नहीं है।
मेघालय की राजधानी शिलांग से लगभग 80 किमी की दूरी पर मौजूद भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित एक बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है।
अपनी असामी खूबसूरती नीले पानी के चलते यहां हर लाखों की संख्या में सैलानी घूमने के लिए पहुंचते हैं।
बिनसर, उत्तराखंड (Binsar)
उत्तराखंड में मौजूद बिनसर एक छोटा और बेहद ही खूबसूरत हिल स्टेशन है। अल्मोड़ा से लगभग 30 किमी की दूरी पर मौजूद बिनसर बर्फ से ढकी बेहतरीन पहाड़ियों के लिए भी फेमस है।
यहां दिसंबर के महीन में बर्फबारी का लुत्फ़ उठाने के लिए नवंवर के महीने में ही सैलानी घूमने के लिए पहुंच जाते हैं। हरे-भरे जंगल में घूमने के साथ-साथ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
Keep up with what Is Happening!