इस वेडिंग सीजन अगर आप भी दिखना चाहती है कुछ अलग तो ट्राई करें ये ड्रेसेस
एंब्रॉयडरी ब्लाउज और बॉर्डर साड़ी:
इस फोटो में जानवी कपूर ने यलो बॉर्डर वाली सिंपल साड़ी पहनी है, जिसके साथ एंब्रॉयडरी ब्लाउज कैरी किया है। यलो साड़ी के साथ जाह्नवी ने गोल्डन earing पहनी हैं और लाइट मेकअप किया है। इस तरह की साड़ी आप सगाई, संगीत या रिसेप्शन में पहन सकती हैं, क्योंकि सिंपल होने के साथ-साथ यह आरामदायक भी है।

रेड प्लेन बॉडर साडी के साथ स्लीवलेस एम्ब्रोइडरी ब्लाउज़ भी एक अच्छा ऑप्शन है।

अनारकली सूट कुर्ती और स्कर्ट:
अनारकली सूट का फैशन दोबारा ट्रेंडिंग है, लेकिन अब इसके साथ लॉन्ग स्कर्ट कैरी की जाती है। हल्दी फंक्शन में इस तरह की ड्रेस आपके लिए परफेक्ट रहेगी। क्योंकि लहंगे और साड़ी तो आप शादी व सगाई में पहनने ही वाली हैं और हल्दी में कुछ डिफ्रेंट ट्राई करना चाहिए।
शिमर साड़ी:
लाइट कलर इस साल काफी ट्रेंड में रहे हैं, कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी साड़ी, लहंगे और गाउन ट्राई किए हैं। कैटरीना कैफ ने इस फोटो में शिमर की साड़ी पहनी है, जिसके साथ गोल्डन नेकपीस, कंगन और इयरिंग पहने हैं। यह साड़ी फेरे और रिसेप्शन जैसे फंक्शन के लिए बेस्ट रहेगी, जिसे आप भी ट्राई कर सकती हैं। ऐसी साड़ी के लिए आप वेवी हेयरस्टाइल कैरी कर सकती हैं। बता दें कि कैटरीना ने इस फोटो में कल्याण ज्वेलर्स की गोल्ड ज्वेलरी पहनी है।



अनारकली सूट:
सारा अली खान ने गोल्डन और ब्लू कलर का अनारकली सूट पहना है, जो उन्हें एक रॉयल लुक दे रहा है। इस ड्रेस को आप प्री-वेडिंग फंक्शन या कॉकटेल पार्टी में पहन सकती हैं। अगर आप चाहें, तो अपने अनारकली सूट में बैकलेस डिजाइन बनवा सकती हैं जो काफी अच्छे लगते हैं। इसके साथ डायमंड डिजाइन वाले इयरिंग बेहद खूबसूरत दिखेंगे।

लाइट कलर का लहंगा:
नोरा फतेही का यह लहंगा सभी को खूब पसंद आ रहा है, जिसमें नेट पर एंब्रॉयडरी की गई है। नोरा ने ग्रीन कलर के नेकपीस के साथ लॉन्ग गोल्डन इयरिंग पहने हैं। ब्राउन स्मोकी आई लुक और बालों में गजरा नोरा पर बेहद सूट कर रहा है। इस तरह का लहंगा आप अपनी बहन की शादी में पहन सकती हैं।

Keep up with what Is Happening!