Coconut Mint Punch
Food By Mood
Summer Coolers : Coconut Mint Punch (कोकोनट मिंट पंच)
कोकोनट और मिंट दोनों ही हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इस गर्मियों में कोकोनट वॉटर से बानी ये स्पेशल ड्रिंक जरूर ट्राई करें
सामग्री :
2 मीडियम साइज़ नारियल पानी
1 नारियल की मलाई
चीनी स्वादानुसार
5-6 मिंट लीफ्स
1 कप क्रश्ड आइस
विधि :
सभी सामग्री को इलेक्ट्रिक ब्लेंडर में डालकर अच्छे से ब्लेंड कर लीजिये।
ग्लास में आइस डालें और फिर कोकोनट मिक्सचर डालें , ऊपर से मिंट लीव्स से गार्निश करें।
Keep up with what Is Happening!