Valentine's Day 2021 Beauty Tips: बनाना चाहती हैं दिन को स्पेशल तो बस 10 मिनट में करें ये खास फेशियल
वैलेंटाइन डे को प्यार का महीना भी कहा जाता है l प्रेमी जोडों को पूरे साल भर इस दिन का इंतेजार रहता है l इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैंl
ऐसे में वैलेंटाइन डे आने से पहले ही लोग प्लानिंग शुरू कर देते हैं l खासकर महिलाओं की बात की जाए तो, हर लड़की चाहती है कि वह इस दिन खूबसूरत नजर आए l
इसके लिए महिलाएं कई दिनों पहले से ही तैयारियां शुरू कर देती हैl ऐसे में अगर इस वैलेंटाइन डे पर आप भी अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा रही हैं तो खूबसूरत लुक पाने के लिए गुलाब जल फेशियल कर सकती है l
इस फेशियल को आप घर पर भी कर सकती हैं l इसमें ना तो आपका ज्यादा समय लगेगा और ना ही पैसा l आइए जानते हैं कैसे करें गुलाब जल फेशियल...
क्लींजिंग :-
क्लींजिंग फेशियल का सबसे पहला स्टेप होता है l इसे फेस पर जमी धूल-मिट्टी, पसीना और ऑयल हटाने के लिए किया जाता है l

गुलाब जल से क्लींजिंग करने के लिए एक बड़े चम्मच गुलाब जल में ग्लिसरीन की कुछ बूंदें मिक्स करके फेस पर कॉटन की मदद से लगाकर चेहरे को साफ कर लें l इससे चेहरे पर जमी गंदगी और धूल आसानी से निकल जाएगी l
स्क्रब :-
स्क्रब फेशियल का दूसरा स्टेप होता है l स्क्रब करने से चेहरे के डेड सेल्स हटते हैं l स्क्रब से स्किन के पोर्स खुलते हैं और स्किन को पोषण मिलता हैl

गुलाब जल से स्क्रब करने के लिए चीनी और गुलाब जल को एक साथ मिक्स करें और उसे तेहरे पर लगाकर हल्के हाथ से मसाज करें l इससे ब्लैक हेड्स भी आसानी से निकल जाएंगे l
मसाज :-
मसाज फेशियल का तीसरा स्टेप होता है l इससे स्किन सॉफ्ट बनती है और त्वचा पर निखार आता है l गुलाब जल से मसाज करने के लिए एक बाउल में थोड़ा सा शहद और गुलाब जल लेकर अच्छी तरह से मिला लें l

फिर मसाज करने के लिए अपने हाथों में इसे लेकर आंखे बंद करके अपने हाथों की उंगलियों से हल्के से मसाज करें l
फेस पैक :-
फेशियल का आखिरी स्टेप फेस पैक होता है l गुलाब जल से फेस पैक बनाने के लिए गुलाब जल और बेसन का इस्तेमाल करें l बेसन स्किन टैनिंग कम करता है l

साथ ही यह स्किन ऑयल को कंट्रोल करके पिंपल्स को कम करता है l फेस पैक पिंपल्स, दाग और निशान को कम करने में मदद करता है l यह त्वचा के डेड सेल्स को भी साफ करता है l
Keep up with what Is Happening!