भारत के ये गांव हैं बेहद ही खूबसूरत, विदेश जाने की सोच रहे हैं तो एक बार यहां भी घूम लें

भारत के ये गांव हैं बेहद ही खूबसूरत, विदेश जाने की सोच रहे हैं तो एक बार यहां भी घूम लें

जब भी कहीं घूमने-फिरने की बात आती है तो अक्सर जहन में विदेशों में मौजूद कुछ खूबसूरत जगहों का नाम आता है। लोग प्रकृति की खूबसूरती देखने के लिए अपने देश से दूर जाते हैं, लेकिन ऐसे लोगों को शायद ये नहीं पता कि भारत में भी ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं l

जब भी कहीं घूमने-फिरने की बात आती है तो अक्सर जहन में विदेशों में मौजूद कुछ खूबसूरत जगहों का नाम आता है। लोग प्रकृति की खूबसूरती देखने के लिए अपने देश से दूर जाते हैं, लेकिन ऐसे लोगों को शायद ये नहीं पता कि भारत में भी ऐसी कई खूबसूरत जगहें हैं, जो विदेशों में मौजूद खूबसूरत जगहों से जरा भी कम नहीं हैं।

भारत में ऐसे कई गांव भी हैं, जहां की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों का मन मोह लेती है। आइए जानते हैं देश के ऐसे ही कुछ गांवों के बारे में, जो बेहद ही खूबसूरत हैं और विदेश जाने से पहले आपको इन जगहों पर एक बार जरूर जाना चाहिए।

भारत के ये गांव हैं बेहद ही खूबसूरत, विदेश जाने की सोच रहे हैं तो एक बार यहां भी घूम लें
Kiss Day 2021: रिश्तों की डोर हो जाएगी और मजबूत जब फॉलो कर लेंगे ये जबरदस्त kissing tips

मावल्यान्नांग गांव :-

मेघालय के पूर्व खासी हिल्स जिले में स्थित इस गांव को एशिया के सबसे स्वच्छ गांव के तौर पर जाना जाता है। देखने में बेहद ही खूबसूरत लगने वाले इस गांव की सबसे बड़ी खासियत ये है कि

भारत के ये गांव हैं बेहद ही खूबसूरत, विदेश जाने की सोच रहे हैं तो एक बार यहां भी घूम लें
Valentine's Day 2021 Beauty Tips: बनाना चाहती हैं दिन को स्पेशल तो बस 10 मिनट में करें ये खास फेशियल

यहां बेकार सामान को ऐसे ही जहां-तहां फेंका नहीं जाता है, बल्कि उसे बांस से बने कचरे के पात्रों में डाला जाता है और फिर उसे एक गड्डे में डालकर उसकी खाद तैयार की जाती है।

भारत के ये गांव हैं बेहद ही खूबसूरत, विदेश जाने की सोच रहे हैं तो एक बार यहां भी घूम लें
सपना है जयपुर के महलों में प्री-वेडिंग या पोस्ट-वेडिंग शूट का तो हो जाएगा कम खर्चे में भी, इतने देने होंगे पैसे..

कौसानी गांव :-

उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में स्थित यह गांव भारत के खूबसूरत पर्वतीय पर्यटक स्थलों में से एक है। पिंगनाथ चोटी पर बसा यह गांव हिमालय की खूबसूरती के दर्शन कराता है। बर्फ से ढंके नंदा देवी पर्वत की चोटी का नजारा इस गांव से बड़ा ही भव्य दिखाई देता है। यही वजह है कि

भारत के ये गांव हैं बेहद ही खूबसूरत, विदेश जाने की सोच रहे हैं तो एक बार यहां भी घूम लें
बच्चों के साथ घूमने का मज़ा है अलग, अपने ही देश में प्रकृति की गोद में... चुनिए इनमें से कोई

इस गांव को 'भारत का स्विट्जरलैंड' भी कहा जाता है। यहां के खूबसूरत प्राकृतिक नजारे और पर्यटक स्थल लोगों को अपनी ओर खूब आकर्षित करते हैं।

भारत के ये गांव हैं बेहद ही खूबसूरत, विदेश जाने की सोच रहे हैं तो एक बार यहां भी घूम लें
टूरिस्ट हाईवे में बदलेगी लेह से कारगिल की सड़क, हर 25 किमी पर खुलेगा ऑक्सीजन पार्लर

खिमसर गांव :-

राजस्थान में स्थित इस छोटे से गांव को 'राजस्थान की धड़कन' भी कहा जाता है। यह गांव चारों तरफ से थार मरुस्थल से घिरा है, जो इसे और भी खूबसूरत बना देता है।

आप यहां ऊंट की सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा आप रात में यहां कैंपिंग भी कर सकते हैं।

भारत के ये गांव हैं बेहद ही खूबसूरत, विदेश जाने की सोच रहे हैं तो एक बार यहां भी घूम लें
शिमला के कुफरी में बनेगा देश का पहला स्की पार्क, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

खोनोमा गांव :-

नगालैंड की राजधानी कोहिमा से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस गांव को एशिया का सबसे हरा-भरा गांव कहा जाता है।

ऊपर से देखने पर इस गांव का नजारा ऐसा दिखता है, जैसे आप स्वर्ग को देख रहे हैं। यहां काफी संख्या में पर्यटक आते हैं और गांव की खूबसूरती का लुत्फ उठाते हैं।

भारत के ये गांव हैं बेहद ही खूबसूरत, विदेश जाने की सोच रहे हैं तो एक बार यहां भी घूम लें
ऋषिकेश में बनेगा देश का पहला शीशे का पुल...पानी पर चलने का होगा एहसास

तकदाह गांव :-

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में स्थित यह एक छोटा सा गांव जरूर है, लेकिन यह देश के सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। यहां प्रकृति का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलता है।

इस गांव से हिमालय की ऊंची चोटियों का नजारा बड़ा ही खूबसूरत लगता है। इसके अलावा यहां चाय के खूबसूरत बागान भी पर्यटकों को खूब लुभाते हैं। आपको एक बार इस गांव की सैर जरूर करनी चाहिए।

भारत के ये गांव हैं बेहद ही खूबसूरत, विदेश जाने की सोच रहे हैं तो एक बार यहां भी घूम लें
उत्तर प्रदेश की इन जगहों की बात है कुछ खास; नहीं गये है अभी तक, तो जरूर जाएं घूमने

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news