International Women's Day: जानिए कृष्णा मेडिकल सेंटर की डायरेक्टर 'डॉ० चंद्रावती' के बारे में..

वह सुबह छह बजे से शाम छः बजे तक निरंतर सेवा में मगन रहती है। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं NGO for Women Education and Empowerment भी चलाती है।
International Women's Day: जानिए कृष्णा मेडिकल सेंटर की डायरेक्टर 'डॉ० चंद्रावती' के बारे में..

डॉ० मैडम चंद्रावती जी का जन्म 1940 में वाराणसी में हुआ। उनके पिता जी BHU में maths के प्रोफेसर थे। वह 6 भाई बहन हैं। इंटर तक की शिक्षा वाराणसी में हुई।

1957 में वह KGMU में MBBS में दाख़िल हुई और यहीं से उन्होंने MS (गायनी एवं आ०स) में विशेषज्ञता हासिल की तथा उसे मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर बन गयी तथा स्त्री एवं प्रसूति विभाग की HOD बनकर सन 2000 में रिटायर होकर अभी भी Krishna Medical Center की Director के रूप में समाज को सेवा दे रही हैं।

वह सुबह छह बजे से शाम छः बजे तक निरंतर सेवा में मगन रहती है। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर एवं NGO for Women Education and Empowerment भी चलाती है। बहुत सारी पैरामेडिकल एवं मेडिकल कोर्स भी चलाती है तथा परिवार नियोजन हेतु शिक्षण एवं जागरूकता के लिए कार्य करती हैं। कैंसर प्रिवेंन्शन हेतु टीकाकरण एवं जागरूकता भी फैलाती हैं।

नए बच्चों को संदेश -

1. Dedication से कार्य करें

2. धैर्य रखें

3. Medical profession को Business ना बनाये।

Keep up with what Is Happening!

Related Stories

No stories found.
Best hindi news platform for youth. हिंदी ख़बरों की सबसे तेज़ वेब्साईट
www.yoyocial.news