Photos by Dheeraj Dhawan
इवेंट लाइव
लखनऊ: “विश्व टी०बी० दिवस” के मौके पर KGMU में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
पल्मोनरी & क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग, के०जी०एम०यू०, लखनऊ विभाग में “विश्व टी०बी० दिवस” के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम उत्तरधौना, तिवारी गंज, लखनऊ को गोद लिया गया।

पल्मोनरी & क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग, के०जी०एम०यू०, लखनऊ विभाग में “विश्व टी०बी० दिवस” के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम उत्तरधौना, तिवारी गंज, लखनऊ को गोद लिया गया।

साथ ही टी०बी० के 25 मरीजों को गोद लिया गया। डा0 राजेन्द्र प्रसाद जी का “Recent Advances In Treatment of Tuberculosis” पर व्याख्यन हुआ। इसमें टी०बी० मरीजों को पोषण के साथ मास्क भी वितरित किये गये।

Dr. Ved Prakash (Centre)
दवा के साथ मास्क और सही पोषण से ही भारत बनेगा टी०बी० मुक्त- डा0 वेदप्रकाश

Keep up with what Is Happening!