लखनऊ: बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजन के साथ रूचि खण्ड स्थित सेंट जोसेफ के नये भवन का शुभारम्भ
लखनऊ बसंत पंचमी का पर्व सेंट जोसेफ की सभी शाखाओं में विद्या की देवी मॉ सरस्वती की आराधना, पूजा-अर्चना कर बड़ी ही श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर सेंट जोसेफ की रूचि खण्ड-1, शारदा नगर स्थित निमार्णाधीन भवन में विद्या वारिधि की प्रतिमा की स्थापना व पूजन किया गया। साथ निमार्णाधीन भवन का शुभारम्भ किया गया।



श्री वृंदावन धाम से पधारे विद्वान डा0 अनिरूद्ध जी महाराज ने पूर्ण विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ सेंट जोसेफ के नये भवन में विद्या वारिधि की मूर्ति की स्थापना की व संस्थापक प्रबन्धक के साथ नये भवन के शुभारम्भ का दीप प्रज्जवलित किया।
इस अवसर पर सेंट जोसेफ की सभी शाखाओं के अध्यापक व अध्यापिकाओं सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी भी उपस्थित थे।



बसत पंचमी व विद्या की देवी का दिन होने के अवसर पर सेंट जोसेफ की नयी शाखा में बड़ी संख्या में लोंगों ने अपने बच्चों के पंजीकरण सत्र 2021-22 के लिये करवाये।


सेंट जोसेफ समूह की संस्थापक प्रबन्धक पुष्पलता अग्रवाल ने सभी को बसंत पंचमी की बधाई देते हुये नयी शाखा के शुभारम्भ की हार्दिक शुभकामनायें प्रदान की।


प्रबन्ध निदेशक अनिल अग्रवाल ने बताया कि अप्रैल में नये भवन के विधिवत उद्घाटन के साथ नये सत्र की कक्षाओं का संचालन आरंभ हो जायेंगा।
इस अवसर पर निदेशक नम्रता अग्रवाल ने सरस्वती पूजन की बधाई देते हुये उपस्थित गणमान्य अतिथियों को उनके आगमन के प्रति धन्यवाद दिया।

Keep up with what Is Happening!