लखनऊ: राज्य ललित कला अकादमी के 60वें स्थापना दिवस पर छतर मंजिल में हुआ कला रंग महोत्सव का शुभआरंभ
राज्य ललित कला अकादमी के 60वें स्थापना दिवस पर आठ से 10 फरवरी तक चलने वाला तीन दिवसीय कला रंग महोत्सव का आज से प्रारम्भ हो गया।
संस्कार भारती के अखिल भारतीय सरंक्षक पदमश्री बाबा योगेंद्र और भारतेंदु नाट्य अकादमी के अध्यक्ष रविशंकर खरे, ललित कला अकादमी अध्यक्ष सीताराम कश्यप व उपाध्यक्ष गिरीशचन्द्र मिश्र ने ऐतिहासिक छतरमंजिल परिसर में हुए इस समारोह में 20 अन्य प्रदर्शनियों व स्वातंत्र्य वीर अर्चन चित्रकला शिविर का उद्घाटन भी किया। मुख्य अतिथि महापौर संयुक्ता भाटिया थीं।




समारोह में 34वीं प्रदर्शनी के चपनित कलाकारों के साथ ही नवदुर्गा नौ छवियां प्रतियोगिता, भारत रत्न अटल जी के व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी के पुरस्कार भी वितरित किये गये।
इसके अतिरिक्त शाम को कठपुतली नाटिका, नृत्य नाटिका व लोक गायन प्रस्तुति भी हुई। इससे पूर्व 34वीं प्रदर्शनी का उद्घाटन लाल बारादरी भवन में हुआ। आज कुल छब्बीस पुरस्कार प्रदान किये गये।



उद्घाटन समारोह में अतिथियों से 34वीं प्रदर्शनी के पुरस्कार प्राप्त करने वालों में सर्वश्री आशीष कुमार मौर्या मिर्जापुर, शिखा पाण्डेय लखनऊ, डाॅ.अभिलाषा चैधरी कानपुर, साधना वाराणसी, प्रिया मिश्रा बरेली, दीक्षा जायसवाल कानपुर, योगेन्द्र कुमार मौर्य मऊ शामिल रहे।
इन कलाकारों को 20 हजार की राशि, स्मृतिचिन्ह व प्रमाणपत्र इत्यादि देकर सम्मानित किया गया। अकादमी, द्वारा आयोजित 34वीं राज्य स्तरीय कला प्रदर्शनी हेतु 285 कलाकारों की 285 कलाकृतियों के छायाचित्र प्राप्त हुए।




Keep up with what Is Happening!