इवेंट लाइव
लखनऊ: मिस्टर जॉनी ड्राई क्लीनर की नई शाखा का गोमती नगर के विभूति खण्ड में शुभारम्भ
कम्पनी के संस्थापक विनीत मिश्रा ने बताया कि मिस्टर जॉनी ड्राई क्लीनर्स पिछले 14 वर्षों से अपनी सेवाए लखनऊ में प्रदान कर रहा है।
मि. जॉनी ड्राई क्लीनर की आज दिनांक 13/02/21 को डी. एल. एफ़ माई पैड विभूती खंड, लखनऊ में नयी शाखा का उदघाटन , "श्रीमती सुभावती देवी" के कर कमलों के द्वारा किया गया।
कम्पनी के संस्थापक विनीत मिश्रा ने बताया कि मि. जानी ड्राई क्लीनर्स पिछले 14 वर्षों से अपनी सेवाए लखनऊ में प्रदान कर रहा है और यह एक मात्र ऐसा संस्थान है। जो जर्मन बेस ग्रीन- सोलवेंट का प्रयोग करता है जो कि त्वचा के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है।
इस अवसर पर विनीत मिश्रा के अलावा सुजीत मिश्रा, संदीप मिश्रा व अन्य अतिथिगण मौजूद थे।
Keep up with what Is Happening!