
पिनाकिन वेलफेयर फाउन्डेशन की प्रेसिडेंट एवं सोशल वर्कर कोमल शुक्ला ने महिला पार्टी का आयोजन गोमती नगर में किया।
पिनाकिन फाउन्डेशन सामाजिक मुद्दों से जुड़े अभियानों में रहती है। ये फाउंडेशन गरीबो, व्रद्धों, निराश्रितों तथा अनाथालय के लिए कार्य करती है ।
ये फाउंडेशन महिला विकास, महिला हिंसा, कन्या भ्रूण हत्या जैसे कई कार्य करती है।
अन्य तरीकों से फाउन्डेशन समाज के लिए कार्य करती है और जनहित को समय-समय पर जागरूक करती है।
इस महिला पार्टी में लगभग 50 महिलाओं ने भाग लिया और सबको कोमल शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया।
Keep up with what Is Happening!