
पृथ्वी इनोवेशंस लखनऊ के सदस्यों ने द मिलेनियम स्कूल, सीतापुर ब्रांच के नन्हे ग्रीन चैंप्स के साथ कारगिल विजय दिवस एक अलग ही अंदाज में मनाया ।
शहीदों को नमनकरते हुए उनके शौर्य, बलिदान एवं देशभक्ति के लिए, उन की मधुर स्मृति और सम्मान में उन्हें 75 पौधे लगा कर सभी ने अपनी भाव भीनी श्रद्धांजलि दी।
कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई के दिन विशेष रूप से मनाने हेतु वृक्षारोपण, आजादी का अमृतमहोत्सव के अंतर्गत, का विचार हमारे मन में आया ।
5 जुलाई से हमारी संस्था सब को जोड़ते हुए वन्महोत्सव मनाने का प्रयास करती हैं।
उपस्थित छात्राओं को, विजय दिवस तथा शहीदों की वीरता और त्याग को याद दिलाते हुए तथा शहीदों के सम्मान में लघु खाद्य वन की स्थापना करते हुए, कई सारे फलों के पौधे, जैसे आम, जामुन, अमृत, शरीफा, इमली, भेल, शहतूत, आमला, निबू, लीची, कटहल आदि 60 पोधे लगाए गए।
इस के साथ साथ नीम, पीपल, अमलतास, गुलमोहर, गुलाचीन आदि भी रोप गए।
साथ ही साथ पृथ्वी के गुठली बैंक से कई पौधे भेंट किए गए। और अपराजिता के बीजों को भी सभी बच्चों भी रोपित लिए।
पृथ्वी इनोवेशंस की सचिव अनुराधा गुप्ता, वाइल्ड लाइफ रिसर्च स्कॉलर दया, एवं रूबी, राजकुमारी जी उपस्थित थी।
द मिलेनियम स्कूल से प्रधानाचार्य श्रीमती नंदिनी लाहिरी जी एवं अन्य शिक्षक गण एवं कक्षा नर्सरी से 4 क्लास के विद्यार्थी उपस्थित रहें।
Keep up with what Is Happening!